गणतंत्र दिवस मदरसा हनफिया राजनगर विजयनगर में बड़े हर्षौल्लास के साथ तमाम मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा मनाया गया

Sun 26-Jan-2025,10:16 PM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधि फिरोज खान राजस्थान

जिसमें विजयनगर एवम् मुस्लिम समाज के जिम्मेदार शहर सदर भूरा कुरैशी,जामा मस्जिद सदर हाजी जलाल मदरसा सदर बाबूसलम भाई कब्रिस्तान सदर मंजूर आम मुस्लिम समाज पूर्व सदर हकीम चौधरी,हमीद मास्टर,रमजान शाह,गुलाम रसूल जामा मस्जिद सेकेट्री,प्यार कंपाउंडर,मलिक मदरसा सेकेट्री,बबलू भाई नियागर,शेरू सिलावट, पीरु उस्ताद,पीरु देशवाली मजदूर यूनियन अध्यक्ष, मेरु,रमजान टेंट वाले, अजीज उस्ताद चांद शाह,वहीद,अनीस बिसायती,डॉ मासूम,हाजी शफी आदि मौजूद थे। अन्य जिम्मेदार दौलत सिंधी,मूलसिंह राठौड़,राजू शर्मा,चतर सिंह पीपाड़ा मौजूद थे, इस अवसर पर जमा मस्जिद इमाम इरफान रजा नईमी के द्वारा राष्ट्रगान के साथ झंडा फहराया गया। इस अवसर पर बच्चों ने देश भक्ति गीतों के साथ प्रस्तुति दी,और बच्चों को प्रोत्साहन हेतु इनाम वितरण किए गए।